नगर को व्यवस्थित एवं अतिक्रमण मुक्त वनाने के लिये जिला प्रसासन एवं नगर पालिका द्वारा निरंतर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है आज अतिक्रमण दल द्वारा आज नर्क्षेमदा महाविद्यालय क्षेत्र के पलास रेस्टोरेंट के समीप से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। सांथ ही क्षेत्र में स्थित साईन वोर्ड जेसीवी मशीन से हटाये गये । तहसीलदार आलोक पारे ने वताया जवतक नगर पूर्णतः अतिक्रमण मुक्त नही हो जाता तव तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी रहैगाी आज अतिक्रमण दल में तहसीलदार आलोक पारे सहायक यंत्री आर सी शुक्ला विष्णुयादव आर आई पंकज वरगले रविसूर्यवंशी शेख अकवर एवं पुलिसवल उपस्थित रहा।
अनन्त श्री विभूषित गोवर्धन पीठाधीश्वर श्रीमज्जदगुरू शंकराचार्य़ पूज्यपाद श्री निश्चलानन्द जी सरस्वती के नगर आगमन पर पूज्य शंकराचार्य प्रभू स्वागत समिति होशंगाबाद द्वारा धर्म जन संपर्क प्रचार यात्रा के दूसरे दिन सतरस्ते स्थित मां काली मंदिर से प्रचार यात्रा प्रारंभ कर नगर के व्यवसायियों को परिवार समाज इष्ट मित्रों सहति आमंत्रण पत्र दिये जा रहै है समिति के नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. अखिलेश खंडेलवाल एवं समिति सदस्यों की उपस्थित में वांके विहारी अग्रवाल मंदिर सेठानी घाट पर प्रेस वार्ता का आयोजन कर कार्यक्रम का आयोजन कर रूपरेखा में के विषय में चर्चा कर उन्हे वताया गया सांथ ही सभी से कार्यक्रम के विषय में सुझाव लिये गये तथा सभी को कार्यक्रम में सहयोग देने का आग्रह किया गया प्रेस वार्ता में आज समिति के सदस्य पं. निरजेश त्रिपाठी, मनीष परदेशी, उमेश सिंह ठाकुर सहित सभी समाज और धर्म के लोग उपस्थित थे।