दिसंबर को युवा मोर्चा करेगा युवा आक्रोश आंदोलन

 



होशंगाबाद 06.12.2019। भारतीय जनता युवा मोर्चा अगामी 19 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदेश सरकार के खिलाफ युवा आक्रोश आंदोलन का आयोजन करेगा। कार्यक्रम सबंधी बैठक भाजपा जिला कार्यालय होशंगाबाद में 6 दिसंबर को आयोजित हुई बैठक में मुख्यरूप से प्रदेश की ओर से भाजयुमो के प्रदेश मंत्री अश्वनी राय ने उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रम के लिए संख्या बल जुटाने तथा आंदोलन को प्रभावी बनाने हेतु दिशा निर्देश दिये। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रांशु राने ने संभी मंडल अध्यक्षों को आगामी आंदोलन की पूर्व तैयारी हेतु 8 एवं 9 दिसंबर को मंडलवार बैठक करने हेतु निर्देश दिये तथा सभी अध्यक्षों को मंडलशः लक्ष्य दिये गये। भाजपा जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने प्रदेश के कार्यक्रमों के अलावा स्थानीय समस्यायों को उठाने के लिए होशंगाबाद युवा मोर्चा के प्रयासो की प्रशंसा की। जिला प्रभारी युवा मोर्चा एवं भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सुनील कुमार राठौर ने आंदोलन समिति की घोषणा कर सभी को आंदोलन कि सफलता हेतु प्राण प्रण से जुटने का आहवान किया। इस युवा आकोश आंदोलन समिति में निक्की सूर्यवंशी, विक्रम सूर्यवंशी, धमेन्द्र सनकत, उपेन्द्र राजपूत, मयंक महाला, पंकज मलैया, जसवंत यादव, गुलाब बैकर, सूर्यापालीवाल, अंकित यादव, श्याम गालर, सोनू साहु, शशांक मालवीय, हेरिसन सेम्युल नियुक्त किये गये। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष दीपक महाला ने बताया कि बैठक में संभागीय कार्यालय प्रभारी शंभू सोनकिया, मंडल अध्यक्ष मनोहर बडानी, जिला मंत्री राममोहन राजपूत, भाजपा नेता हंस राय, युवा मोर्चा महामंत्री विक्रम सूर्यवंशी, नितिन सूर्यवंशी, जिला उपाध्यक्ष जोगिन्दर सिंह, दीपक महाला, राकेश पटेल, जसवंत यादव, किशन कहार, जिला मंत्री राजेश रावत, गौरव राजपूत, दिलीप राजपूत, राहुल चौरे, दीपेन्द्र राजपूत, सूर्या पालीवाल, सुनील बाबा, आशुतोष शर्मा, सौरभ यादव, देव पटेल, जयन्त चौहान, मयंक महाला, गौरव नायक, राजकुमार पटेल, श्याम गालर, रामबाबू पटेल, सहित बड़ी संख्या युवा मोर्चा के जिला एवं मंडल के पदाधिकारी समिलित हुए। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष दीपक महाला ने किया। आभार जिला महामंत्री विक्रम सूर्यवंशी ने व्यक्त किया।